लखनऊ। यूपी के कानपुर का ऐतिहासिक गंगा मेला आज अनुराधा नक्षत्र में आयोजित किया गया। इस दौरान परंपरानुसार हटिया के रज्जनबाबू पार्क से रंगों का ठेला निकला। लोगों ने जी भर के रंगों की होली खेली। इस दौरान आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ था और हर कोई रंग व गुलाल में सराबोर था। रंग का ठेला जैसे-जैसे शहर की गलियों का रुख कर रहा था, वैसे-वैसे रंग की खुमारी हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रही थी। घर की छतों से भी रंग की फुहारों ने गंगा मेला में शामिल बच्चों से लेकर बड़ों तक को भिगोने में कोई कोर कसर नहींं छोड़ी। सबसे आकर्षण का केन्द्र भैंसे का ठेला व 6 ऊंट रहे। वहीं, गंगा मेला का शुभारंभ शहीद क्रांतिकारियों के शिलालेख पर डीएम कानपुर विशाखजी, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, विधायक अमिताभ बाजपेई, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, एमएलसी विधायक सलिल विश्नोई ने पुष्प अर्पित कर किया।