हरिद्वार। यहां लक्सर क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला था। उधर घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लक्सर कोतवाली की रायसी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव हबीबपुर कुड़ी निवासी आनंद (30) पुत्र रोढा नगर के एक नर्सिंग अस्पताल में साइकिल स्टैंड का काम देखता था। वर्तमान में वह शुगर मिल के पास स्थित विकास कालोनी में किराए पर परिवार के साथ रह रहा था। शुक्रवार रात आनंद का दोस्त संजय उसे बुलाकर अपने साथ ले गया था। देर रात को संजय घर वापस आ गया था लेकिन आनंद घर नहीं लौटा था। परिजनों ने संजय से आनंद के बारे में जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद परिजन संजय को साथ लेकर आनंद की तलाश करने लगे लेकिन आनंद का कहीं पता नहीं लग सका। सुबह तक परिजन और संजय उसकी तलाश करते रहे। इस बीच संजय आनंद के परिजनों को छोड़कर लापता हो गया।