Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यहल्द्वानी में अचानक हाईवे पर आया विशालकाय हाथी! लोग रास्ता देने के...

हल्द्वानी में अचानक हाईवे पर आया विशालकाय हाथी! लोग रास्ता देने के बजाए शूट करने लगे वीडियो

हल्द्वानी में एक हाथी सड़क पार करने के लिए काफी देर तक ट्रैफिक खुलने का इंतजार करता रहा लेकिन लोग हाथी को रास्ता देने के बजाए वीडियो बनाने में मशगूल रहे। कुछ लोग तो सेल्फी लेते भी नजर आए. वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद हाथी को सड़क पार कराई गई। वनकर्मियों ने लोगों से वन्यजीवों को रास्ता देने की अपील की।

सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी हाईवे किनारे खड़ा है। वो सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है लेकिन लोग हाथी को रास्ता देने के बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो जान जोखिम में डाल सेल्फी लेने की कोशिश भी कर रहे हैं। हालांकि काफी देर बाद हाथी सड़क पार करता है। बताया जा रहा है कि वीडियो तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन का है। यह वीडियो हल्द्वानी रुद्रपुर रोड टांडा क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक हाथी सड़क के किनारे जंगल में खड़ा है और सड़क पार करने की कोशिश करता है। लेकिन ट्रैफिक और लोगों की भीड़ के चलते वो आगे नहीं बढ़ पा रहा था। लोग भी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मोबाइल से हाथी का वीडियो शूट करते दिखे। ऐसे में हाथी बिगड़ भी सकता था। इसी बीच कुछ लोगों ने हाथी के सड़क पर आने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को रोक हाथी को रास्ता दिया। बताया जा रहा है कि टांडा क्षेत्र में हाथियों की तादाद काफी है जहां अक्सर हाथियों का झुंड सड़क को पार करता है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने लोगों से अपील की है कि हाथियों के सड़क पर आने की स्थिति में अपने वाहनों को दूर खड़ा कर दें। पहले हाथियों को रास्ता दें फिर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सड़क पर जगह-जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं। जिसमें लोग को चेतावनी दी गई है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं होते हैं। जिससे उनके साथ हादसा हो जाता है। उन्होंने कहा कि अक्सर हाथियों का झुंड सड़क से गुजरता है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें