Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यअजब-गजबः नातिन की शादी के लिए शख्स ने बैंक से निकाला कैश!...

अजब-गजबः नातिन की शादी के लिए शख्स ने बैंक से निकाला कैश! गड्ड़ी से निकले चूरन वाले नोट, बैंक प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं?

लखनऊ। यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बैंक से निकाले गए नोटों की गड्डी के बीच चूरन वाले नोट निकले। गड्ड़ी में चूरन वाले नोट निकलने से शख्स के पांवों तले जमीन खिसक गई। तत्काल इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की गई। बैंक प्रबंधक ने कहा कि वे बैंक के कैश से मिलान करने के बाद कुछ स्पष्ट बता सकेंगे।
जानकारी के अनुसार आवास विकास परिषद के रिटायर्ड कर्मचारी हाकिम सिंह ने नातिन की शादी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाले, जिनमें 50 हजार रूपये की गड्डी में 500-500 रुपये के छह नकली नोट निकले। इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से करने पर उन्होंने गिन कर नोट देने की बात कहकर पीड़ित को लौटा दिया। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर एक निवासी हाकिम सिंह ने बताया कि उनकी नातिन की शादी थी। 20 फरवरी को उन्होंने इंडियन बैंक की आवास विकास कार्यालय स्थित शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकाले थे, जिसमें 500 के नोटों की 50 हजार की एक गड्डी में ये नोट निकले। दूसरी दो गड्डियों में सभी नोट असली थे। उन्होंने बताया कि एक गड्डी में  चूरन चटनी की दुकानों पर मिलने वाले छह नकली नोट निकले हैं। इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह मनोरंजन बैंक अंकित है। पीड़ित हाकिम का कहना है कि वह 2012 में आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्त हुए थे। परिषद कार्यालय की शाखा में ही बैंक कर्मचारियों के पेंशन व वेतन खाते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। उन्होंने कहा हमने मशीन से गिन कर नोट दिए थे। पीड़ित का कहना है कि आवास विकास परिषद व बैंक के मुख्यालय में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें