Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यकुमाऊं मंडल के 6 जिलों में अब तक इतने होटल, रिजॉर्ट और...

कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में अब तक इतने होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे की हुई चैकिंग और इतनों के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटर के सत्यापन के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के क्रम में डीआईजी डॉ.नीलेश आनन्द भरणें द्वारा कुमॉऊ परिक्षेत्र के सभी छः जनपदों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाये जाने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में कुमॉऊ परिक्षेत्र के सभी जनपदों द्वारा जनपद के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व थानाध्यक्ष की एक संयुक्त टीम गठित कर सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापक चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाते हुए सभी होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटरों की चैकिंग करते हुए जिन होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटर में अनियमितताएं पायी गई, उनके संचालकों के विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा कई नियम विरूद्ध संचालित किये जा रहे होटल/रिजॉर्ट आदि सील किये गये तथा होटल/रिजॉर्ट स्वामियों को नोटिस प्रेषित किये गये ।
कुमॉऊ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के अन्तर्गत सत्यापन अभियान के तहत अब तक की गयी कार्यवाही
कुमाऊं परिक्षेत्र के कुल होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस की संख्या-2116
होटल-1024
रिजॉर्ट-253
होमस्टे-793
स्पा सेंटर-46
कुल होटल/रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस आदि का विवरण जिनमें चैकिंग की गयी-1495
होटल-901
रिजॉर्ट-240
होमस्टे-327
स्पा सेंटर- 27
कुल रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस आदि जिनके विरूद्ध अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गयी-133
होटल-96
रिजॉर्ट-19
होमस्टे-14
स्पा सेंटर- 04
कुल होटल रिसोर्ट की संख्या जिनके विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्यवाही की गई -52
कुल होटल रिसोर्ट की संख्या जिनके विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत कार्यवाही की गई -26
कुल होटल रिसोर्ट की संख्या जिनको नोटिस दिए गए-58
उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत अब तक वसूली गयी कुल चालानी धनराशि- 1,44,500 रू0
कुल सीज किये गये होटल/रिजॉर्ट की संख्या– 08
होटल,रिसोर्ट, गेस्ट हाउस आदि में कार्यरत कुल कर्मचारियों की संख्या-9444
कुल पुरुष कर्मचारी-8623
कुल महिला कर्मचारी-821
अभियान के दौरान अब तक सत्यापन कराये गये कुल होटल/रिजॉर्ट आदि के कर्मचारियों की संख्या-7243
जनपद नैनीताल-4549
जनपद-अल्मोड़ा- 579
जनपद बागेश्वर- 271
जनपद पिथौरागढ़ – 427
जनपद चम्पावत-258
जनपद ऊधमसिंहनगर-1159

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें