Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यकोटद्वार में बारिश का कहर! 78 एमएम बारिश की गई दर्ज! मूसलाधार...

कोटद्वार में बारिश का कहर! 78 एमएम बारिश की गई दर्ज! मूसलाधार बारिश से निचले इलाके में जलभराव

गढ़वाल मंडल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग उत्तराखंड की भविष्यवाणी के अनुसार पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश के आंकड़े सामने आए हैं। मूसलाधार बारिश से निचले इलाके कौड़ियां, बलभद्रपुर के निचले रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बरसात की पहली बारिश ने ही नगर निगम कोटद्वार व राजस्व प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। कोटद्वार में बारिश का कहरनगर निगम कोटद्वार व कोटद्वार प्रशासन ने बरसात में नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियों का दावा किया था लेकिन दो दिनों से मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। क्षेत्र में सबसे ज्यादा 78MM बारिश मापी गई है जो की अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। लगातार भारी बारिश से मालन, सुखरो, खो नदी और पनियाली गदेरा उफान पर हैं। साथ ही भारी बारिश से लैंसडाउन फतेहपुर मार्ग पर एक गदेरें में मलबा आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जिससे आवाजाही बंद हो गई है। सूचना मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर भेज दिया है। गढ़वाल क्षेत्र के कोटद्वार में सबसे ज्यादा बारिश मापी गई है। कोटद्वार तहसील में 78 एमएम बारिश, लैंसडाउन तहसील में 24 एमएम बारिश, यमकेश्वर तहसील में 4 एमएम बारिश और सतपुली तहसील क्षेत्र में 10 एमएम बारिश मापी गई है। लैंसडाउन फतेहपुर मार्ग बंद होने से लैंसडाउन आने वाले पर्यटक यात्री गुमखाल जहरीखाल मोटर मार्ग से लैंसडाउन पहुंच रहे हैं। रविवार को लैंसडाउन में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें