पंतनगर। यहां रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं इलाके में सनसनी का माहौल देखने को मिला है। घटना से लोगों में बिजली और रेलवे विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब युवक रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से खड़े इंजन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। तभी युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलसने के चलते उसकी मौत हो गयी। मृतक युवक पंतनगर के जवाहर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और जीआरपी, आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दर्दनाकः रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत! परिजनों में कोहराम, इलाके में फैली सनसनी
सम्बंधित खबरें