नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे ने देशवासियों को झंकझोर दिया है। हादसे के बाद तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दुख जताया है। बता दें कि शुक्रवार देर शाम बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 900 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। दिल दहला देने वाली इस घटना ने हर किसी को निशब्द कर दिया है। दुख की इस घड़ी में कई सेलेब्स ने पीड़ितों के प्रति दुख जताते हुए उनके लिए प्रार्थना की है। फिल्म अभिनेता सलमान खान ने लिखा है कि एक्सीडेंट के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। भगवान घायलों और पीड़ित फैमिली को इस दुख से बाहर निकलने की ताकत दे। वहीं सनी देओल ने लिखा है कि ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं भगवान से घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इधर फेमस गीतकार वरुण ने भी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना की है। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार चिरंजिवी ने भी ट्वीट करते हुए दुख जताया है, उन्होंने लोगों से घायलों की मदद के लिए ब्लड डोनेशन की अपील भी की है। वहीं एक्ट्रेस सांसद किरण खेर ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए घायल लोगों के स्वस्थ होने की कामना की है।