नैनीताल। वाल्मीकि जयंती एवं ईद ए-मिलाद के अवसर पर कल रविवार को दोनो ही समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा नगर नैनीताल में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिस दौरान नगर नैनीताल का यातायात डायवर्जन इस प्रकार रहेगा।
यह डायवर्जन प्लान कल 9 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा।
जिस दौरान बाल्मीकि जयंती का जुलूस साह धर्मशाला तल्लीताल से प्रस्थान कर डांट चौराहा पहुंचेगा तब हल्द्वानी रोड से आने वाला यातायात हनुमानगढ़ी एवं भवाली रोड से आने वाला यातायात टूटा पहाड़ के पास कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर रोका जाएगा।
वहीं जब बाल्मीकि जयंती का जुलूस अपर माल रोड पर पहुंचेगा तब कालाढूंगी रोड, बारापत्थर से आने वाला यातायात घोड़ा स्टैंड से डायवर्ट कर वाया मस्जिद तिराहा से ऑल सैंट तिराहा से राजभवन तिराहा से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डांट चौराहा को निकाला जाएगा।
इसी प्रकार कल ईद ए – मिलाद के अवसर पर बारावफात का जुलूस जब बड़ा बाजार मल्लीताल होते हुए गोलघर से मोहनको की ओर जाएगा तब कालाढूंगी रोड बारापत्थर की ओर से आने वाला यातायात चीना बाबा के पास कुछ समय के लिए रोका जाएगा। उस दौरान लोअर माल रोड का ट्रैफिक पूर्व की भांति यथावत सुचारू रहेगा।