Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यनैनीतालः जी-20 पर आनलाइन कार्यशाला का आयोजन! 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट...

नैनीतालः जी-20 पर आनलाइन कार्यशाला का आयोजन! 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट ने सम्मेलन पर की चर्चा

नैनीताल। 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट द्वारा द्वारा जी-20 पर ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कंट्रीब्यूशन टुवर्ड्स जी-20 प्रेसिडेंसी के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का विषय वसुधैव कुटुम्बकम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य रहा जिसके अंतर्गत जी-20 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में चर्चा की गई। कार्यशाला की रूपरेखा डीएसबी परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफीसर कैप्टन चन्द्र विजय नेगी ने जी-20 समिट के संदर्भ में भारत द्वारा प्रतिनिधित्व, आर्थिक विकास एवं वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की नेवल एनसीसी के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा भी की। उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें बड़े पैमाने पर व्यापक आर्थिक मुद्दों, व्यापार, जलवायु परिवर्तन सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण एवं अन्य तथ्यों पर मंथन किया जाता है। कार्यक्रम के अन्तर्गत एक क्विज कम्पीटीशन का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स को कोलकाता, शिवालिक, तलवार व राजपूत युद्ध पोतों के नाम पर समूहों में बांटा गया। जिसमें कैडेट्स 3 राउण्ड रैपिड फायर राउण्ड, बजर राउण्ड व 10 सेकेण्ड राउण्ड के अन्तर्गत जी-20 के विभिन्न आयामों पर प्रश्न पूछे गये। जिसमें कोलकाता डिविजन ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवालिक डिविजन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अंत में कमांडिंग ऑफीसर कैप्टन चन्द्र विजय नेगी तथा सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। चीफ इंसटैªक्टर सुनीत बलूनी, इंसट्रक्टर नितेश चन्द्राए सुन्दर सिंह, हेमन्त, राजीव प्रमाणिक द्वारा क्विज कार्यक्रम के संचालन में योगदान दिया गया। कैडेट कैप्टन हिमांशु मठपाल, कैडेट कैप्टन इशिता राजपूत, लिडिंग कैडेट सचिन जलाल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया गया। क्विज कम्पीटीशन में कैडेट भावना तनुजा सुमित आयुष ऋतु मीना प्रियांशु सौरभ गिरीश, किरण, मोना, सोनिया, सिद्धांत, योगेश आदि एनसीसी कैडेटों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में भगवत सिंह बिष्ट, कमलेश जोशी, चन्दन, कमलेश बोरा, रतन सिंह राणा, तोप बहादुर थापा उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें