नैनीताल। रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से अब नैनीताल जिले के भीमताल, पिटरिया, पॉलिटेक्निक हांडीभाडी, नारायण नगर, चार खेत, कुरपाखा, खुर्पाताल तथा अधौड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की दिक्कत नहीं होगी। मंत्री अजय भट्ट ने इसके लिए हांडी भांडी में मोबाइल टावर लगाने के निर्देश बीएसएनएल नैनीताल को दिए हैं। बता दें कि टावर न होने के चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।