Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यहरिद्वारः पुलिस ने बड़े पैमाने पर चलाया सत्यापन अभियान! डेढ़ सौ से...

हरिद्वारः पुलिस ने बड़े पैमाने पर चलाया सत्यापन अभियान! डेढ़ सौ से अधिक घरों में दी दस्तक, 24 भवन स्वामियों का काटा चालान

हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने रुड़की के तेलीवाला और पाडली गुर्जर गांव में बड़े पैमाने में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले 24 भवन स्वामियों के 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए। साथ ही उन्हें सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दें कि शहर और आसपास के देहात क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सिंह ने व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते ही शनिवार की सुबह गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तेलीवाला और पाडली गुर्जर गांव में बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने करीब डेढ़ सौ घरों में सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान 40 भवन स्वामी ऐसे मिले जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इस दौरान कई किराएदार ऐसे मिले जो उप्र प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि जगह से आकर रह रहे थे, लेकिन सालों से इनका सत्यापन नहीं हुआ था। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने इन सभी 24 भवन स्वामियों का 10-10 हजार रुपए का कोर्ट चालान किया, साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि शीघ्र ही किरायेदारों का सत्यापन कराया जाए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें