हल्द्वानी। बजट सत्र 2023-24 हेतु बजट में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जनता के सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु बजट पूर्व संवाद का आयोजन किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा को नोडल अधिकारी नामित किया है। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने बताया कि बजट सत्र जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जनता के सुझाव आमंत्रित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि जन-सहभागिता को और सशक्त बनाने के लिए जनपद स्तर पर बजट पूर्व संवाद 4 मार्च पूर्वाह्न 11 बजे कार्यालय महाप्रबन्बधक जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है। श्री राणा ने जनपद के विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों से अपील की है कि अपने.अपने विभागों से सम्बन्धित सुझाव तैयार कर 4 मार्च पूर्वाह्न 11 बजे जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।