Saturday, December 9, 2023
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यहल्द्वानीः रेलवे बाजार की दो दुकानों में धधकी भीषण आग! मौके पर...

हल्द्वानीः रेलवे बाजार की दो दुकानों में धधकी भीषण आग! मौके पर मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

हल्द्वानी। आज यहां रेलवे बाजार में भीषण अग्निकाण्ड हो गया। गद्दे और इलेक्ट्रानिक की दुकान में भीषण आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे बाजार में अज्ञात कारणों के चलते सागर की गद्दे की दुकान व कुमाऊं रेडियो के नाम से मोहित गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। आग लगने से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बाजार के व्यवसाई आशीष शर्मा द्वारा इसकी सूचना समाजसेवी हेमंत गोनिया को दी गई, जिसके बाद गोनिया ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण दोनों दुकान स्वामियो का लाखो का नुकसान हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें