Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यएयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी! छात्रा...

एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी! छात्रा पहुंची पलिस के पास

एक छात्रा को साइबर ठगों ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। छात्रा को ठगी का अहसास होने पर वो पुलिस के पास पहुंची और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रा को साइबर ठगों ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली। छात्रा द्वारा ठगी की शिकायत साइबर थाने में की गई. साइबर थाने में जांच पूरी होने के बाद थाना डालनवाला में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग की रहने वाली एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई की वह देहरादून के करनपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। जून के महीने में सोशल मीडिया पर एयरलाइन कंपनी में नौकरी का विज्ञापन देखा था और विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो फोनकर्ता ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया था। फोनकर्ता ने उसे नौकरी के बारे में सभी जानकारी दी और छात्रा फोनकर्ता के झांसे में आ गई। कुछ दिनों बाद छात्रा के पास इंटरव्यू के लिए कॉल भी आई और यह इंटरव्यू ग्राउंड स्टाफ के लिए बताया गया था। 19 जून को छात्रा के पास फिर फोन आया और बताया गया कि उनका चयन हो गया है। अगले दिन यूनिफार्म के लिए फोनकर्ता ने 5900 रुपए मांगे गए तो छात्रा ने रुपए जमा करवा दिए। इसी तरह कभी किसी औपचारिकता के लिए तो कभी किसी शुल्क के नाम पर छात्रा से 6 लाख 55 हजार रुपए अलग-अलग खातों में जमा करा लिए गए। लेकिन जब छात्रा ने फोनकर्ता से जॉइनिंग के बारे में पूछा तो फोनकर्ता ने जीएसटी के नाम पर एक लाख रुपए की और मांग कर डाली। छात्रा को शक हुआ और अपने परिचितों से जानकारी लेने पर पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। थाना डालनवाला प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही युवती द्वारा जिन खातों में रुपए जमा कराए गए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें