Sunday, September 8, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यतस्करों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाहीः पांच महीने में वसूला 23...

तस्करों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाहीः पांच महीने में वसूला 23 लाख का जुर्माना, खनन कारोबारियों और लकड़ी तस्करों में मचा हड़कंप

लालकुआं। यहां तराई पूर्वी वन प्रभाग की गोला रेंट की टीम द्वारा अवैध खनन और तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए खनन व लकड़ी तस्करों से जुर्माना वसूला जा रहा है। वन विभाग की टीम ने पिछले 5 महीनों में 78 मामले दर्ज कर 23 लाख से अधिक जुर्माना वसूला किया है जिनमें 12 वाहन राज्य सम्पत्ति घोषित किए गए साथ ही वन विभाग ने 23 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।
वहीं गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि डीएफओ के निर्देशन में गौला रेंज कि वन विभाग टीम द्वारा अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले 5 महीनों में 78 मामले पकड़े गए है जिनसे 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।
उन्होंने कहा कि गौला रेंज के अन्तर्गत क्षेत्रों में 3 टीमें गठित की गई है जो आने जाने वाले वाहनों की हर समय जांच कर रही है। तथा जिन वाहनों में अवैध खनन सामग्री पाई जा रही है, उन वाहनों को सीज कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। यह कार्रवाई आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उधर वन विभाग की इस कार्यवाही से खनन कारोबारियों व लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें