Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यदेहरादूनः औचक निरीक्षण पर द्रोण आरष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय पहुंचे सहायक निदेशक...

देहरादूनः औचक निरीक्षण पर द्रोण आरष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय पहुंचे सहायक निदेशक डॉ. घिल्डियाल! व्यवस्थाएं परख खंगाले अभिलेख, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

देहरादून। सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज राजपुर रोड स्थित द्रोण आरष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन व्यवस्था एवं अभिलेखों का बारीकि से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. दीपशिखा को आकस्मिक अवकाश पंजीका, आदेश पंजिका और गमना गमन पंजिका को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए की जा रही समुचित स्वच्छ भोजन व्यवस्था एवं साफ सफाई पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठक लेते हुए डॉ. घिल्डियाल ने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। कहा कि महाविद्यालय में पढ़ना वाला हर बच्चा होनहार बने, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि बच्चों का भविष्य उनके शिक्षकों के हाथ में होता है और बच्चों को विद्यालय में हर सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. अन्नपूर्णा, प्रधानाचार्य डॉ. दीपशिखा ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. विद्या नेगी, रिचा, प्रणीत, शांति रतूड़ी सहित सभी शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें