देहरादून। अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कल 27 जून को प्रदेश के हर जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह करेगी। यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि युवाओं के इस सबसे बड़े मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया जाए। राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से यह भी आह्वान किया है कि ईडी और सीबीआई पर ध्यान ना दें, क्योंकि इसमें मेंटल हैरेसमेंट और बदनाम करने की कोशिशों के सिवाय कुछ नहीं है। इसलिए राष्ट्र और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाली अग्निपथ योजना को प्रमुखता से उठाया जाए। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अहिंसात्मक तरीके से सत्याग्रह करके कल अपना विरोध दर्ज कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि 4 सालों में कोई युवा पूर्ण रूप से सैनिक नहीं बन सकता है और मात्र 6 माह का प्रशिक्षण देकर युवाओं को हाईली इक्विप्ड और तकनीकी रूप से दक्ष नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने अग्निपथ योजना को भारत की सेना को कमजोर करने की कोशिश बताया है।