राज्य सरकार ने अपने पुराने दिशानिर्देश को संशोधित करते हुए कुछ नए कदम उठाए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DM-1(A) दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या 933/USDMA/792 (20201TC-2. दिनांक 22 जनवरी 2022 के बिन्दु संख्या-12 में निम्नानुसार संशोधन किया जाता है
1. राज्य के विद्यालयों (शासकीय शासकीय एवं निजी) में कक्षा 10 11 एवं 12 की भौतिक (Physical Classes) दिनांक 31 जनवरी 2022 से खुलेंगे इस संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे।
2. राज्य में आगनबाड़ी केन्द्र एवं कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के सभी विद्यालयों में अग्रिमआदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी एवं भौतिक कक्षाएं (Phytical Classes) बन्द रहेंगे।