लखनऊ। गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में बीते रोज भाजपा नेताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनावों पर मंथन किया। इस दौरान शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं के साथ हुई शाह की बैठक बेहद अहम है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शाह ने सभी विधानसभा सीटों के प्रभारियों को जीत के मंत्र दिए। साथ ही गृहमंत्री शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाने भी साधे। शाह ने कहा कि कांग्रेस, एसपी और बीएसपी एक भी हो जाएं तब भी भाजपा चुनाव नहीं हारेगी। शाह यूपी के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बनारस पहुंचे थे। जहां उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में शामिल पार्टी के एक नेता ने कहा कि शाह ने सभा में कहा कि भले ही कांग्रेस, सपा और बसपा एक साथ आ जाएं, लेकिन वे भाजपा को नहीं हरा पाएंगे। सूत्रों के अनुसार, शाह ने कानून व्यवस्था, माफिया के खिलाफ कार्रवाई और महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर योगी सरकार की प्रशंसा की। शाह ने कहा कि जहां हर सरकार सत्ता विरोधी लहर का सामना करती है, वहीं आदित्यनाथ सरकार के पक्ष में सत्ता समर्थक मूड कहीं ज्यादा मजबूत है। सूत्रों ने कहा कि शाह ने बताया कि 2022 के यूपी चुनाव के परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि सभी की निगाहें यूपी पर हैं, क्योंकि दिल्ली में जीत का रास्ता इसी राज्य से होकर गुजरता है। 2017 में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने विधानसभा की 325 सीटें जीती थीं। इस दौरान शाह ने पार्टी की राज्य इकाई से बड़ी जीत की दिशा में काम करने को कहा।