Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबड़ी खबरः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी!...

बड़ी खबरः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी! कल मारा गया था एक आतंकी, पूरे इलाके को सेना ने घेरा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों की तलाश आज तीसरे दिन भी जारी है। बता दें कि राजौरी में आतंकवाद-विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया था। वहीं शनिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था और एक अन्य घायल हो गया था। माना जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी इस साल की शुरुआत में धांगड़ी गांव में आम लोगों पर हुए हमले में शामिल था। अधिकारियों के मुताबिक, माना जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल एक आतंकवादी बच निकाला। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली थी। उन्होंने बताया कि अभियान का कूट नाम ‘त्रिनेत्र’ है और यह आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जारी था। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया, “शनिवार की मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के साथ फिर से मुठभेड़ नहीं हुई। इलाके में (शनिवार) शाम में भारी बारिश हुई थी, लेकिन अभियान जारी रहा। क्षेत्र की व्यापक घेराबंदी की गई है और बच निकलने के सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है।” अधिकारी ने कहा कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है। ये कर्मी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जारी अभियान का हिस्सा हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें