Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यबड़ी खबरः विधानसभा चुनाव से पहले आमने-सामने आए गहलोत और पायलट! 11...

बड़ी खबरः विधानसभा चुनाव से पहले आमने-सामने आए गहलोत और पायलट! 11 अप्रैल को भूख हड़ताल करेंगे पायलट, कही बड़ी बात

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। भ्रष्टाचार के मसले पर सचिन पायलट ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करता हुए कहा है कि वो 11 अप्रैल को एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। उनका कहना है कि करप्शन के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए। जनता को ये नहीं लगना चाहिए कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। पायलट ने कहा कि उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी भी लिखी थी। इसमें उनसे कहा गया था कि हमने पिछले चुनाव के दौरान वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जनता से जो वायदे किए थे, उन पर खरा उतरने के लिए हमें कुछ करना चाहिए। चुनाव सिर पर खड़े हैं। जनता को दिखना चाहिए कि हमने जो कहा उस पर हम खरे उतरे हैं। उनका कहना था कि सीएम गहलोत ने उनकी चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें