नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। भ्रष्टाचार के मसले पर सचिन पायलट ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करता हुए कहा है कि वो 11 अप्रैल को एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। उनका कहना है कि करप्शन के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए। जनता को ये नहीं लगना चाहिए कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। पायलट ने कहा कि उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी भी लिखी थी। इसमें उनसे कहा गया था कि हमने पिछले चुनाव के दौरान वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जनता से जो वायदे किए थे, उन पर खरा उतरने के लिए हमें कुछ करना चाहिए। चुनाव सिर पर खड़े हैं। जनता को दिखना चाहिए कि हमने जो कहा उस पर हम खरे उतरे हैं। उनका कहना था कि सीएम गहलोत ने उनकी चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया।