नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई से पूछताछ के लिए एक हफ्ते का समय देने की मांग की है। बता दें कि सीबीआई ने उन्हें शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सिसोदिया ने बजट सत्र को लेकर व्यस्तता बताते हुए सीबीआई से समय मांगा है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दायर करने के तीन महीने बाद सीबीआई ने एक बार फिर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। CBI ने रविवार सुबह 11 बजे उन्हें शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने CBI से एक हफ्ते का समय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया ने एजेंसी से मोहलत मांगते हुए कहा कि वे दिल्ली बजट 2023-24 की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाए। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में पेश होने के लिए और समय की मांग के मनीष सिसोदिया के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और आने वाले दिनों में उन्हें एक नया नोटिस जारी करेगी। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जांच में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया है। हमें उनका अनुरोध पत्र मिला है और आने वाले दिनों में उन्हें जांच में शामिल होने के लिए एक नया नोटिस जारी करेंगे।