देहरादून। मसूरी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने मसूरी में पत्रकार वार्ता करते हुए हर घर रोजगार तब तक हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने की योजना का शुभारंभ किया ।इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश रासुका लगा कर हिटलर शाही का उदाहरण दे रहे हैं। नवीन पिरसाली ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अपना प्रभाव खो चुकी है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रासुका जैसे ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर कर्मचारियों पर लगाया जा रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है ने कहा कि उत्तराखंड में रासुका उत्तराखंड आंदोलन के समय पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा लगाई गई थी और आज वही कार्य मुलायम से चेहरे दिखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में रासुका लगाई गई है उन्होने कहा की समाजवादी पार्टी और भाजपा में कोई अंतर नहीं रह गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मुलायम सिंह यादव की राह पर चल पड़े हैं कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों की राजनीति कर रही है जल जंगल जमीन रोजगारी बिजली पानी आदि पर काम कर रही है उन्होंने कहा कि आप पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखते हुए उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी पूरी तरीके से बौखला गई है वहीं इस बार जनता आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली में आम आदमी की सरकार आम आदमी लिए काम कर रही है उसी से प्रभावित होकर उत्तराखंड की जनता अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार अजय कोठियाल के नेतृत्व में बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड में कई योजनाओं की घोषणा की गई है और उनको पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी। आम आदमी पार्टी का मानना है कि इस बार उत्तराखंड में आप पार्टी 70 में से 67 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। मसूरी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करना राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बहाने अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए आए हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक सम्मानित पद से होता है आज एक छोटे से ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करन प्रधानमंत्री उत्तराखंड आये है कल हो सकता है कि वह किसी शिविर का उद्घाटन करने उत्तराखण्ड आ जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की एक गंभीरता होती है परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पद की गरिमा खो चुके है वह अपने आप को भारत का प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित नहीं कर पाए हैं। वह केवल भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मोड पर आकर से भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम करने करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु उत्तराखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव के समय पर उत्तराखंड की जनता से डबल इंजन मांगा था परंतु डबल ट्रिपल इंजन सब फेल हो चुके हैं उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जी हाल में आए थे उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को धाकड़ बल्लेबाज करार दिया परंतु पुष्कर सिंह धामी आखरी ओवर में आए हैं जहा वह कुछ नही कर पायेगे।