Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यसंचार सुविधा को पद यात्रा।

संचार सुविधा को पद यात्रा।

कपकोट के गावों में संचार एवं इंटरनेट की सुविधा को लेकर नंगे पैर पैदल यात्रा पर निकले युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला, कहा ऐसा कैसे डिजिटल इंडिया है मोदी सरकार का की हमारे पहाड़ के बच्चे इंटरनेट की सुविधा से महरूम हैं

कपकोट के गावों में संचार एवं इंटरनेट की सुविधा को लेकर नंगे पैर पैदल यात्रा का दूसरे दिन 5 दिसंबर को प्रातः 9 बजे कपकोट के लीती से बारिश में शुरू की गई। जिसमें बारिश के दौरान भी यात्रा में कई लोगों का उन्हें समर्थन मिला। दूसरे दिन की यह यात्रा 28 किलो मीटर की रहीं, जो लीती गांव से यात्रा बिनायक, शामा, खडलेक, भनिधार, लाल पुल, हर्सिंज्ञाबगड़, नोकुडी, बुर्मोला बड़ेत, से भानी पहुंची।

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल ने कहा की मोदी सरकार का यह कैसा डिजिटल इंडिया है की हमारे पहाड़ के गावों तक आज भी नेटवर्क की समस्या है, इंटरनेट के लिए यहां की जनता आज भी महरूम है, कोरोनाकाल और लॉकडाउन के दौरान हमारे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के चलते शिक्षा से दूर रहे आँखिर ऐसे में कैसे देश और हमारे प्रदेश का विकास होगा जब गांव के बच्चों तक शिक्षा और इंटरनेट का आभाव होगा।
इस दौरान सभी ग्राम सभा के लोगों द्वारा संचार एवं इंटरनेट से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें