
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में हुई विजय संकल्प रैली से उत्साहित भाजपा अब कुमाऊं मंडल की रैली पर फोकस करने जा रही है। देहरादून की रैली से गढ़वाल मंडल में माहौल बनाने के बाद पार्टी की कोशिश अब कुमाऊं मंडल को साधने पर है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से उत्तराखंड में नमो मैजिक भाजपा की विजय यात्रा में एक बड़ा फैक्टर रहा है, इसी कारण से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर इतिहास रचा था। पार्टी के सामने चुनौती ऐसा ही प्रदर्शन अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में दोहराने की है। 24 या 25 दिसंबर को प्रस्तावित कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी या रुद्रपुर में पीएम की जनसभा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है परंतु खटीमा में आयोजित रैली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को हल्द्वानी आने का आमंत्रण देकर लगभग तय कर दिया है कि यह जनसभा हल्द्वानी में होगी। हल्द्वानी की जनसभा पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी क्षेत्रों की सीटों पर भी प्रभाव डालेगी। इस जनसभा में भी प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात मिलने की संभावना है।प्रदेश भाजपा का यह प्रयास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम एक- एक बड़ी जनसभाएं प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में हो जाएं।
