Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयउत्तराखण्डः गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना का लाभ लेना चाहते हैं तो जरूर...

उत्तराखण्डः गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना का लाभ लेना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर! धाम में पहली बार होगी आनलाइन पूजा, लिंक में पढ़ें कैसे होगी बुकिंग

देहरादून। अगर आप गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना का लाभ लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसबार पहली बार श्रृद्धालुओं के लिए नई सेवा शुरू की जा रही है। इस सेवा के तहत इसबार गंगोत्री धाम में आनलाइन पूजा होगी। इसके लिए बकायदा गंगोत्री मंदिर समिति की वेबसाइट पर बुकिंग करानी होगी। बता दें कि गंगोत्री धाम में अभी तक आनलाइन पूजा की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन इस बार समिति की ओर से आनलाइन पूजा का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था इस बार कपाट खुलते ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए वेबसाइट पर ही मंदिर समिति का अकाउंट नंबर और बैंक खाते का क्यूआर कोड दिया जाएगा। इसके माध्यम से श्रद्धालु आनलाइन पूजा का शुल्क जमा कर सकते हैं। आनलाइन पूजा के दौरान तीर्थ पुरोहित संबंधित श्रद्धालु से वीडियो काल के जरिये संपर्क करेगा।गंगोत्री मंदिर समिति देश-विदेश में श्रद्धालुओं के घरों तक गंगोत्री का गंगाजल निशुल्क पहुंचाएगी। इसके लिए समिति ने बाटलिंग और पैकेजिंग की तैयारी शुरू कर दी है। गंगाजल मंगवाने के लिए श्रद्धालुओं को गंगोत्री मंदिर समिति की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। अभी तक डाकघर और कुछ निजी कंपनियां गंगोत्री के गंगाजल को श्रद्धालुओं तक तय शुल्क पर पहुंचा रही हैं। वेबसाइट कपाट खुलने से पूर्व तैयार हो जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें