नई दिल्ली। दक्षिणी फिलीपींस से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल गयी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 आंकी गई है। भूकंप के बाद अधिकारियों ने आफ्टरशॉक्स को लेकर चेतावनी जारी है। जानकाकी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 2 बजे आए इस भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप पर दावाओ डी ओरो के पहाड़ी प्रांत में मारगुसन नगरपालिका से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हांलाकि कितना और क्या नुकसान हुआ है इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों से वहां लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।