केदारनाथ। उत्तराखंड में भाजपा की मुश्किलें बढाते हुए देवनगरी केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा से चारों धाम की विधानसभा सीट में से 2 सीटों पर तीर्थ पुरोहितों को टिकट देने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित भाजपा का घोर विरोध करेंगे और खिलाफ प्रचार करेंगे। भाजपा के लिए हिन्दू वोटबैंक हमेशा मायने रखता है इसलिए चुनावी मौसम में यह एक बड़ी खबर है। इससे पहले देवस्थानम बोर्ड की वजह से संत समाज भाजपा से खास नाराज़ हुआ था।