उत्तराखंड राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के अंतर्गत आचार संहिता लागू है और हाल ही के दिनों में उत्तराखंड पुलिस ने कई ऐसी बड़ी कार्रवाई करी हैं। सबसे ताजा खबर के अनुसार पिथौरागढ़ पुलिस ने दो व्यक्तियों को अरेस्ट किया है जिनके खिलाफ सक्रिय अपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
पिथौरागढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला जिसके अनुसार,” आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 02 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, 04 व्यक्तियों के विरूद्ध 110G सी0आर0पी0सी0 व 51 व्यक्तियों के विरूद्ध 107116151सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत की गई #
निरोधात्मक कार्यवाही। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत #
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदतन/ सक्रिय अपराधी हैं तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक- 15.01.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित निरोधात्मक कार्यवाही की गयी-
01- 02 सक्रिय अपराधियों क्रमशः 01- योगेश शाह पुत्र महेश लाल शाह, निवासी- जीआईसी0 वार्ड डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष, 02- दान सिंह भण्डारी पुत्र हर्ष सिंह भण्डारी, निवासी- जमतड़ी थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 48 वर्ष, के विरूद्ध 3/4 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।
2- 04 व्यक्तियों क्रमशः 01- विजय भण्डारी पुत्र पुष्कर सिंह भण्डारी, निवासी- उड़ेती सिरौली थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष, 02- प्रेम सिंह उर्फ पप्पू पुत्र भवान सिंह, निवासी- मालती गली डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 50 वर्ष, 03- लक्ष्मण सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी- राईआगर बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ उम्र- 52 वर्ष, 04- नारायण सिंह पुत्र सोना सिंह, निवासी- सिर्खा धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 37 वर्ष, के विरूद्ध 110 G सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही की गयी तथा इसके अतिरिक्त कुल-08 मामलों में 50 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी व लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर उ0नि0 हयात राम, थाना कनालीछीना द्वारा सुन्दर सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 श्री तेज सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम ढुंगरी थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ उम्र- 54 वर्ष को धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।”