Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeचुनावकांग्रेस बीजेपी अब तक थी उत्तराखंड की मजबूरी: गोपाल राय

कांग्रेस बीजेपी अब तक थी उत्तराखंड की मजबूरी: गोपाल राय

आप के दिल्ली कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता गोपाल राय अपने हरिद्वार जिले के दौरे पर आज रानीपुर विधानसभा पहुुंचे जहां उन्होंने आज अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों से बातचीत करते हुए मीटिंग भी की और इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से नवपरिवर्तन संवाद भी किया 

 गोपाल राय ने नव परिवर्तन संवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के अंदर चुनावी बिगुल बज चुका है और रानीपुर विधानसभा के अंदर तीनों पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बीते 21 सालों से रानीपुर विधानसभा में लोग कभी कांग्रेस पार्टी को वोट देते आए तो कभी बीजेपी को क्योंकि जनता के पास कोई विकल्प नहीं था । पहले सिर्फ बी और सी की लड़ाई थी। यहां के लोग 21 सालों से एक ही तलाश में थे कि ए आखिर कब उत्तराखंड में आएगा ,उन्होंने कहा कि ए के बिना लड़ाई अधूरी थी। अब उत्तराखंड में पार्टी सक्रिय हो चुकी है। 

यहां कई पार्टियों ने प्रयास किए लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक कभी कोई बडा विकल्प पैदा नहीं हो पाया । पहली बार उत्तराखंड में ए बी और सी की लड़ाई हो रही है और अब की बार ए राजनीतिक कचड़े को साफ करने आई है। 10 साल कांग्रेस सत्ता में रही और 11 साल बीजेपी सत्ता में रही लेकिन उत्तराखंड के लोगों को आखिर 21 सालों में मिला क्या । उन्होंने कहा कि यहां रिकॉर्ड बने सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने के। बीजेपी कह रही है 5 साल बेमिसाल अगर बेमिसाल थे तो आखिरकार उन्होंने मुख्यमंत्रियों को क्यों बदला गया। उन्होंने कहा कि खुद बीजेपी के नेताओं को इस बात का पता नहीं था कि उनके मुख्यमंत्री इतने बेमिसाल थे नहीं तो मुख्यमंत्रियों को बदला नहीं जाता। त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर अगर बीजेपी चुनाव लड़ती तो जमानत जब्त हो जाती पूरे प्रदेश में, क्योंकि उनके काम बेमिसाल नहीं थे और 3 मुख्यमंत्री उत्तराखंड को बीजेपी ने दिए। 

गोपाल राय ने मुख्यमंत्री धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने 20 हजार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था ,लेकिन एक भी युवा को रोजगार नहीं दे पाए। बीजेपी को अब आम आदमी पार्टी से डर सताने लगा है उनके नेता कहते नजर आते हैं कि ,आप पार्टी से पूरे देश को खतरा है, लेकिन उत्तराखंड बीजेपी कांग्रेस दोनों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। आज उत्तराखंड में लोगों को अब 21 सालों बाद विकल्प मिल चुका है उत्तराखंड के लोगों के आगे कोई मजबूरी नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी उत्तराखंड के लोगों के लिए मजबूरी है लेकिन आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लिए जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी दो ही पार्टियों का पहले वर्चस्व था कांग्रेस और बीजेपी।  दिल्ली की जनता भी परेशान हो होकर दोनों को बारी-बारी से चुनाव जिताती थी लेकिन दिल्ली की जनता ने जब झाड़ू उठा कर गंदगी साफ की तो दिल्ली की तस्वीर बदल गई। उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों की मजबूरी अब प्राइवेट स्कूल बन चुके हैं । हर मां बाप अपने बच्चे को सरकारी स्कूल से हटाकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं ,क्योंकि सरकारी स्कूलों पर ताले लटक रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के लोग प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा रहे हैं ,जबकि पूरे देश में दिल्ली को छोड़कर लोग सरकारी स्कूलों को छोड़ते हुए प्राइवेट स्कूलों की तरफ जा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में हमने करके दिखाया तो ,उत्तराखंड में भी यह सभी मुमकिन है । यहां भी स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सारे सरकारी उपक्रम बेच दिए हैं कहीं ऐसा ना हो कि बीजेपी सरकार  भेल को भी बेच डाले। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप रानीपुर से हमारे प्रत्याशी को जीत दिलाओ हम आपकी लड़ाई रानीपुर से लेकर दिल्ली के संसद तक साथ मिलकर लड़ेंगे, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सब कुछ बेचने पर तुली हुई है हमने जिस तरीके से दिल्ली में सिस्टम में बदलाव करते हुए सरकारी स्कूल और अस्पताल ठीक किए वैसा ही बदलाव हम हरिद्वार जिला स्थित भेल के मैनेजमेंट में भी करेंगे और उसे घाटे से निकालने का काम करेंगे। ताकि भेल मुनाफे में चले और कई लोगों को इससे रोजगार मिल सके। उन्होंने रानीपुर की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि भेल को बचाना है तो प्रशांत राय को जिताना है।भेल को बचाने के लिए हम सब को एकजुट होना होगा इसके लिए कांग्रेस बीजेपी साथ नहीं देंगे ,बल्कि आम आदमी पार्टी हमेशा साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि भेल को बचाने के लिए भेल के सभी संगठनों से बातचीत करना बहुत जरूरी है ,ताकि सब के संगठित होने से भेल को बेचने से बचाया जा सके। 

उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक गारंटी दी है जिसके तहत सरकार बनने के 6 महीने के अंदर एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को प्रतिमाह ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा । और यह बात भेल के कर्मचारियों के बच्चों पर भी पूरी तरीके से लागू होगी उनके बच्चों को भी यह तमाम सुविधाएं आम आदमी पार्टी जरूर देगी। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए भी गारंटी दी है हर महिला को 18 वर्षों से ऊपर ₹1000 प्रतिमा सम्मान  राशि दी जाएगी ताकि उसको छोटे-छोटे खर्चों के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े।  उन्होंने कहा कि बीजेपी यहां जितनी मजबूत होगी भेल को बेचने में बीजेपी उतना ही अपना योगदान करेगी लेकिन आम आदमी पार्टी यहां जितनी मजबूत होगी वह भेल को किसी भी कीमत पर नहीं बिकनेे देगी। अब यह जनता को तय करना है कि वह किस को मजबूत करेगी बेचने वाले या बचाने वाले को। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश का नवनिर्माण करना है या फिर भेल को बचाना है तो उसके लिए सब को एकजुट होकर आगे आना पड़ेगा और आम आदमी पार्टी को जिताना पड़ेगा। एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए । उन्होंने कहा कि हमने एक बार दिल्ली वालों से मौका मांगा था उन्होंने हमें मौका दिया और तब से लेकर काम के दम पर वह लगातार हमको ही मौका दे रहे हैं। कांग्रेस की 15 साल से दिल्ली में हुकूमत थी लेकिन आज दिल्ली में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसा नहीं बांटते, हम जाति धर्म की राजनीति नहीं करते, हम नफरत नहीं फैलाते ,हम सिर्फ काम के नाम पर राजनीति करते हैं और अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने आगे आकर कहा था कि, अगर हमने काम किया है तो हमें वोट देना और काम नहीं किया है तो वोट मत देना ,जिसके बाद जनता ने हमारे काम के आधार पर हमको दोबारा सत्ता सौंपी।

 उन्होंने कहा कि सबको देखा बार-बार झाड़ू को देखो अब की बार।, उन्होंने आहवाहन करते हुए प्रशांत राय की जीत के लिए लोगो को कहा । उन्होंने कहा कि अब जनता को प्रशांत राय बनना पड़ेगा ,जनता को चुनाव लड़ना पड़ेगा ,जनता को अरविंद केजरीवाल बनना पड़ेगा ,तभी जाकर हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं और यह जनता को अपने आप के लिए करना है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है टोली बनाकर घर-घर निकलिए और आम आदमी पार्टी की नीतियां लोगों को समझाइए और 3 नारे इस विधानसभा में लगाइए। भेल को बचाना है प्रशांत राय को लाना है, पैसे पर ना दारू पर बटन दबेगा झाड़ू पर, सबको देखा बार-बार ,झाड़ू चलेगी अब की बार इसके बाद वो यहां से अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने अलग अलग निर्धारित जगहों पर पहुंचे। उनके साथ स्थानीय प्रत्याशी प्रशांत राय भी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें