Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeचुनावआप ने घोषित किए नए 10 नाम,कुल 61 प्रत्याशी हो चुके हैं...

आप ने घोषित किए नए 10 नाम,कुल 61 प्रत्याशी हो चुके हैं फाईनल

आप पार्टी ने आज 10 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट देर शाम जारी कर दी ।आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए जहां सभी उम्मीदवारों को बधाई दी वहीं अन्य बची सीटों पर समय से पहले ही लिस्ट फाईनल करने की बात कही। 

उन्होंने बताया कि आप पार्टी ने ब्रदनीथ से भगवती प्रसाद मंडोली,कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट,रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल,नरेन्द्र नगर से पुष्पा रावत,प्रतानपगर से सागर भंडारी,चकराता (एसटी) से दर्शन डोभाल,हरिद्वार से संजय सैनी,रुडकी से नरेश प्रिंस,पिथौरागढ से चंद्रप्रकाश पुन्हेडा और गंगोलीहाट(एससी)से बबिता चंद को उम्मीदवार बनाया है।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने कुल 61 उम्मीदवार अभी तक मैदान में उतार दिए हैं तो क्षेत्र मे आप प्रत्याशी और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर आप पार्टी की नीतियों से जनता को रुबरु करवा रहे हैं और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें