Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअपराधहरिद्वारमें जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत! एक बार फिर...

हरिद्वारमें जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत! एक बार फिर उभर आया ढाई साल पहले का मंजर,SO पथरी सस्पेंड

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आ रही है मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है घटना को लेकर सीएम धामी ने कहा कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

वर्ष 2020 में आठ फरवरी को हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र और यूपी के सहारनपुर क्षेत्र में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया था। जहरीली शराब पीने से हरिद्वार और सहारनपुर में करीब सौ लोगों की मौत हो गई थी। झबरेड़ा क्षेत्र के अकेले बिंडुखड़ग गांव में ही 27 मौतें हुई थीं। दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके अलावा बाल्लुपुर गांव में पांच मौतें हुई। इसके अलावा भलस्वांगाज व अन्य गांवों समेत कुल 44 मौतें हुई थीं। एक के बाद एक गांव में पहुंचते शव और एक साथ जलती चिताओं के मंजर से हर किसी की रूह कांप गई थी। मामले में सहारनपुर व हरिद्वार पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल से भरे ड्रम भी बरामद किए थे। पूरे प्रकरण में झबरेड़ा पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। सहारनपुर पुलिस ने लाड्डी उर्फ गुरु साहब निवासी ग्राम पुंडेन, थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की थी। शनिवार को पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरे पांच लोगों की घटना ने झबरेड़ा क्षेत्र में मरे परिजनों के जख्म फिर से ताजा कर दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें