लालकुआँ क्षेत्र में स्थित कृष्णा स्टोन क्रेशर के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतो के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने सोमवार को सुभाष स्टोन क्रेशर में छापेमारी करते हुए क्रेशर परिसर में खोदे गये विशालकाय गड्ढे का निरीक्षण करते हुए पैमाइश कराई साथ ही क्रेशर के स्टोक की जाँच पड़ताल की गई ।
इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि सुभाष स्टोन के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए गड्ढे को खोदे जाने के सन्दर्भ में जानकारी ली जाएगी साथ ही इतने विशालकाय गड्ढे को किस प्रयोग में लाया जा रहा इन सभी की जानकारी ली जायेगी यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो क्रेशर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
बताते चले कि कृष्णा स्टोन क्रेशर के अलावा कई स्टोन क्रेशरों के द्वारा समतलीकरण के नाम पर विशालकाय गड्डे खोदे गये हैं जिनमे ऊधम सिंह नगर से खनन सामाग्री खरीदी जा रही है जो कि इन गड्डो में भरी जाती है और बेचकर फिर से भर दी जाती है जिसकी मार क्षेत्र के वाहन मालिकों पर पड़ती है ।