Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeहल्द्वानीहल्द्वानी– सेवायोजन विभाग द्वारा आरक्षण प्राप्त वर्ग के अभ्यर्थियों को दी जायेगी...

हल्द्वानी– सेवायोजन विभाग द्वारा आरक्षण प्राप्त वर्ग के अभ्यर्थियों को दी जायेगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग,अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

हल्द्वानी। सेवायोजन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यार्थियों समूह ’ग’ परीक्षओं हेतु प्रशिक्षण/निःशुल्क कोचिंग।
नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु हिन्दी आशुलिपि एवं टंकण लिपिकीय व्यवसाय हेतु दिनांक 01 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश कर सकते है। उन्होंने कहा नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी में स्थित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 30 आयुवर्ग के अभ्यार्थियों को समूह ’ग’ के पदों पर सेवायोजित कराने के उद्देश्य से निःशुल्क प्रशिक्षण/कोचिंग संचालित की जा रही है, जिसमें उक्त वर्ग के अभ्यार्थियों को एक वर्षीय हिन्दी आशुलिपि एवं छः माह के हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।बोरा ने बताया कि माह जनवरी 2023 से प्रारम्भ होने वाले नवीन सत्र में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 20 दिसम्बर 2022 तक आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 28 दिसम्बर 2022 तक जमा कर सकते है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें