Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeहल्द्वानीहल्द्वानी– जिला प्रोबेशन कार्यालय, पुलिस विभाग व सूचना विभाग द्वारा संयुक्त रूप...

हल्द्वानी– जिला प्रोबेशन कार्यालय, पुलिस विभाग व सूचना विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम, नशे की प्रवृत्ति व सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

हल्द्वानी- स्कूली बच्चों में बाल अधिकारों के संरक्षण, साइबर, ट्रैफिकिंग, महिला अपराधों एवं अन्य कानूनी अधिकारों के संबध में जन-जागरूकता हेतु जिला प्रोबेशन कार्यालय, पुलिस विभाग सूचना विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल अधिकारों पॉक्सों अधिनियम, साइबर क्राइम, नशे की प्रवृत्ति, अनैतिक कार्य, सड़क सुरक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन कार्यालय से सुरेन्द प्रसाद द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम एवं बाल अपराधों के सबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि कोई परिचित या अपरिचित व्यक्ति उनके साथ दुर्व्यवहार अनैतिक कार्य इत्यादि करने की कोशिश करते हैं तो वह इसकी सूचना अपने अभिभावकों एवं अपने गुरूजनों को दे ताकि संबंधी के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार एवं चाइल्ड मिसिंग प्रकरणों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष तलीताल रोहिताश सिंह सागर द्वारा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को वर्तमान समय में चल रहे अपराध, नशा क्या है? नशे की लत कैसे पड़ती हैं? और नशे को रोकने के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि जो व्यक्ति नशे का अवैध कारोबार कर रहे है। उनकी शिकायत नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7519051905 या 9719291929 पर गोपनीय रूप से दे सकते है। एवं सूचना विभाग के तत्वाधान से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों को नशा न करने का संदेश दिया गया।

विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नैनीताल के द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड से आर्थिक नुकसान हो जाता है तो वह सर्वप्रथम राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर इसकी प्राथमिक सूचना दे सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें