देहरादून– मुख्यमंत्री आवास में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने पंखे पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही है, लेकिन जिन वजहों से युवती ने आत्महत्या की है उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी है कि आखिर क्यों युवती ने आत्महत्या की!
आपको बता दें रुद्रप्रयाग की रहने वाली 24 वर्षीय सुलेखा अपने दो भाईयों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी और पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मृतिका का भाई मुख्यमंत्री आवास में बनी गौशाला में काम करता है।
देहरादून– मुख्यमंत्री आवास में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सम्बंधित खबरें